
फरीदाबाद । फरीदाबाद सूरजकुण्ड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संबोधित करते हुए बताया कि हमने सरकार और सभी विपक्षी दलों को गौ माता के प्रति अपना मत स्पष्ट करने के लिए 17 मार्च तक का समय दिया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाये। 17 मार्च को शंकराचार्य जी दिल्ली कूच करेंगे और राम लीला मैदान में दिन भर बैठेंगे और सभी दलों के पक्ष की प्रतीक्षा करेंगे। दिनभर प्रतीक्षा के बाद सकारात्मक परिणाम न आने पर हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। उक्त बातें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में गायों की जो दशा हो रही है उसे देखते मन व्यथित हो रहा है। गायों की दुर्दशा को देखते हुए गाय के प्रति अपनी संवेदनाओं का दिखावा करने वालों को स्वामी जी ने कसाई का नाम दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार गौ माता के प्रति अपनी भक्ति दिखाती है तो वह उनको भक्त के रूप में संबोधन करेंगे और अगर गायों के प्रति किसी भी प्रकार का कानून नहीं बनाती तो ऐसी कोई सरकार जा सत्ता पक्ष में है वह कसाई के सम्मान में है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया में गायों के प्रति प्यार देखकर विश्वास है कि वह हमारे इस आंदोलन में गौ माता के प्रति अपना मत अवश्य देंगे तथा गौमाता के प्रति हो रहे शोषण पर कदम अवश्य उठाएंगे।