
फरीदाबाद | आज ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन की सबडिवीजन छांयसा के प्राँगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले अपनी माँगों को लेकर सबडिवीजन छांयसा प्रधान जगदीश चंद की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारीयों ने मीटिंग आयोजित की जिसमे कर्मचारियों ने गरजते हुए निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जोरदार नारे लगाये । इस दौरान ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान ने कर्मचारियों के मुद्दों पर बताया कि कर्मचारियों के हकों के लिये सदैव ततपर रहने वाले बिजली कर्मचारीयों के संगठन में मजबूती के साथ यूनियन में अपनी आवाज को बुलंद करने में एचएसईबी वर्कर यूनियन सर्वप्रथम सक्षम पंक्ति में रहता है । कर्मचारियों के कामों पर फील्ड में काम करने वाले तकनीक कर्मचारियों के पास पूर्ण रूप से टूल किट तक उपलब्ध नही हैं । जिसकी वजह से तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड में काम करने में बाधा आड़े आती है । सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि सभी कर्मचारी अपने काम को अंजाम देने में सुरक्षा के साथ कर्मचारी फील्ड में काम करें और सुरक्षा मानकों के तहत ही काम करें । दफ्तर पर मीटिंग में लेखराज चौधरी, सुरेन्दर शर्मा, रविदत्त शर्मा, राजबीर, वीरसिंह रावत, मामचंद, राजेश, बीरसिंह, दिगंबर लाम्बा, सोनू, तरुण, संदीप, सुधीर, भानु, रामसिंह, सुनील, नरेश, जितेंद्र, राजकुमार वेदप्रकाश, रियाजुदीन, हीरा, रोहित, विक्रम डाला, विष्णु, जगदीश, मंजीत, राजकंवर, मनोज, नितेश, सुभाष आदि कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे ।