
सूरजकुंड। मेले में ओडिशा परिसर की स्टॉल नंबर-112 पर बच्चों की भीड़ दिनभर देखी जा सकती है। इस भीड़ का मुख्य कारण नारियल के छिलके से बनाए गए खिलौने
(हाथी, घोड़ा, हिरण) हैं। स्टॉल के संचालक अजय कुमार ने बताया कि इनको तैयार करने के लिए उनका एक 30 सदस्यों का संयुक्त समूह कार्य कर रहा है। बच्चों के इन खिलौनों की काफी बिक्री हो रही है। सूरजकुंड मेला में वे पहली बार आए हैं। यहां की गई व्यवस्थाओं ने उन्हें काफी प्रभावित किया है और वह मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा का बारम्बार धन्यवाद करते हैं तथा उन्हें दोबारा मेले में स्टॉल लगाने के लिए निवेदन करते हैं।