हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सन्त नामदेव महाराज मूर्ति स्थापना दिवस समारोह

Spread the love

 

– समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी के बिना है अधूरी : रेणु भाटिया

 

फरीदाबाद, 09 मार्च। संत नामदेव समाज द्वारा होली मिलन एवं सन्त नामदेव महाराज मूर्ति स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु शामिल हुए। समारोह में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया और हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दलीप सिंह पंवार ने की जबकि त्रिलोक रोहिल्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संत नामदेव महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और भजन-कीर्तन के साथ हुई।

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी है। उन्होंने समाज में बेटियों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सक्रियता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। इसके अलावा, महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी से निर्णय-निर्माण प्रक्रिया में संतुलन और समावेशिता सुनिश्चित होती है। समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संगठित रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सरकार द्वारा समाज के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की और सभी से अपील की कि एकजुट होकर समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

प्रधान दलीप सिंह पंवार ने कहा कि यह आयोजन केवल होली मिलन का नहीं, बल्कि समाज को एक मंच पर लाने का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि संत नामदेव जी की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करें।

इस अवसर पर समाज की ओर से मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों ने संत नामदेव जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि संत नामदेव जी ने अपने जीवन के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारा और समानता का संदेश दिया और जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक रोहिल्ला ने कुशलता से किया और उन्होंने समाज के युवाओं को आगे आने और समाजसेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में सभी ने मिलकर होली का आनंद लिया और आपसी प्रेम और सौहार्द्र के रंगों से सराबोर हो गए। संत नामदेव समाज ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

  • Related Posts

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    Spread the love

    Spread the loveसमाज को डॉक्टरों की भूमिका और उनके मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने की की अपील    फरीदाबाद, 30 जून। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर ग्रेटर…

    Continue reading
    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    Spread the love

    Spread the love -पहलवान कुश्ती में मेडल जीतकर विदेशी धरती पर लहरा रहे तिरंगा -सीताराम अखाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खेल मंत्री गौरव गौतम, खिलाडिय़ों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर