
फरीदाबाद | बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करों पर भी लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-31 की टीम ने शराब तस्करी कराने वाले आरोपी अमित को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि पुलिस थाना सेक्टर-31 कि टीम 12 फरवरी को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अमित (40) वासी मोती कालोनी, पलवल को मेवला महाराजपुर पुल के पास से काबू किया है। मौके पर आरोपी से 2 पेटी अंग्रेजी शराब (24 बोतल) मार्का Black And White बरामद कि गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 फरीदाबाद में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की गई।