
फरीदाबाद, 2 जून। पांच दिवसीय वैदिक व्यापार सुत्र-श्रीमद् विश्वकर्मा महापुराण कथा का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कथा में पधारे एन.आई.टी. 86 के विधायक सतीश फागना, पूर्व पार्षद जयवीर खटाना, भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र भारद्वाज व अन्य समाजसेवियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। कथा के सफल आयोजन पर संतश्री वैष्वकर्मण धर्माधिकारी, विश्वधारण समर्थ सद्गुरु महाराज जी ने सभी आयोजकों, समाजसेवियों व भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। वहीं विधायक संतीश फागना ने कहा कि आज हमारी संस्थाएं हमारे सनातन धर्म को जीवित रखने का काम कर रही हैं वह बधाई की पात्र हैं। वहीं बच्चों को सनातन के बारे में जागरूक करना बहुत ही नेक कार्य है जो इस कथा के माध्यम से किया जा रहा है। श्री फागना ने कहा कि मैं और मेरा परिवार ऐसे नेक कार्यों के लिए सदैव आपके साथ तन-मन-धन से साथ है। वहीं कथा के समापन के बाद विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कथा के समापन पर दयानन्द वत्स सेक्टर-23, रमेश पांचाल बल्लभगढ़, सतबीर पांचाल जाजरू, ओमप्रकाश पांचाल बल्लभगढ़, अशोक प्रधान, अतर सिंह पांचाल, रामकिशन पांचाल, जितेन्द्र पांचाल सेक्टर-23, राजू यधुवंशी, खिल्लन पांचाल, ललित वत्स, पवन पांचाल, योगेश पांचाल उर्फ राजू, विकास पांचाल, अमित पांचाल, तरूण पांचाल, टोनी पांचाल, मोनिका पांचाल, सुमन पांचाल, सुमन धारूहेड़ा, बबली पांचाल आदि 36 बिरादरी के लोग मौजूद रहे।