
-अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : उपायुक्त
-उपायुक्त ने पुराना कोर्ट परिसर स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, हाजिरी व भ्रमण रजिस्टर सहित जांचे अन्य दस्तावेज
-विभागाध्यक्षों से कार्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा
-गैरहाजिर मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
पलवल, 20 मई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय और पुराना कोर्ट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अंत्योदय भवन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बिजली विभाग, बीडीपीओ कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, लाइब्रेरी सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर व भ्रमण रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और कार्यालय संबंधित कार्य से बाहर जाना हो तो भ्रमण रजिस्टर में इंद्राज करने उपरांत ही जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के प्रति कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाजरी रजिस्टर में प्रत्येक कर्मी अपने हस्ताक्षर करे। हाजिरी रजिस्टर में कर्मी की उपस्थिति को प्रदर्शित करने वाले डिजिट पी का इस्तेमाल न किया जाए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में फाइल व आवश्यक दस्तावेजों को सही ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। हाजिरी रजिस्टर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों सहित पूरे पुराना कोर्ट परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में विद्यार्थियों की समस्याएं सुनते हुए लाइब्रेरी में एसी की रिपेयर, शौचालय की साफ-सफाई, इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय, ट्रेजरी, आरटीओ, सरल केंद्र, पेंशन विभाग, लेखा शाखा, नाजर शाखा इत्यादि का भी गंभीरता से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में 90 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी हाजिर पाये गये। बिना उचित कारण व लीव के बिना गैर-हाजिर पाये गये अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे और उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नौकरी में अपना शत-प्रतिशत देते हुए जनसेवा को प्राथमिकता दें। इस दौरान एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह तथा निजी सहायक नाजर सिंह साथ रहे।