
फरीदाबाद, 06 अप्रैल। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर 45 में लगभग 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की और साथ ही 19 लाख 50 हजार रुपये तथा 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक पार्क की नींव रखी। इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य की विधिवत शुरुआत बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर करवाई। इस कार्यक्रम में उनके साथ बड़खल के विधायक धनेश अदलखा भी उपस्थित रहे।