सूरजकुंड में छेनी और हथौड़ों की ठक-ठक से उकेरी जा रही है शिलाओं पर विभिन्न संस्कृति

Spread the love

सूरजकुंड (फरीदाबाद) । कहते हैं जिस पत्थर को छेनी और हथौड़े की मार से दर्द हो वह कभी मूर्ति नहीं बन सकती। मूर्ति बनने के लिए चाहिए सहनशक्ति, एकाग्रता, विश्वास और इन्हीं तत्व से मिलकर मूर्ति को उसका रूप दिया जाता है। यही कहानी कुछ इस तरह की फरीदाबाद के सूरजकुंड के अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में बयां हो रही है, जहां पर विभिन्न मूर्तिकार तांबे की धातुओं पर विभिन्न संस्कृति से रूबरू कराती हुई मूर्तियां बना रहे हैं। उनकी ठक-ठक की आवाज से हर एक उनकी ओर खिंचा आता है। मूर्ति बनाने को लेकर बनाए गए इस पंडाल में करीब 25 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूर्ति कलाकार अपनी छैनी और हथौड़े के बल पर विभिन्न संस्कृतियों को अपनी मूर्तियों में उकेर रहे हैं।
इस कला को मूर्त रूप देने का काम कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा बखूबी रूप से कर रहा है, जिसका श्रेय विभाग के आयुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल तथा महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के साथ-साथ विभिन्न अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने इस कला को आगे बढ़ाने का काम किया। कला एवं संस्कृति कार्य विभाग के कला एवं संस्कृति अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल भी अपनी छैनी और हथौड़े से तांबे की प्लेट पर वार कर अपने मनोभावों को दर्शा रहे हैं। हृदय कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि विलुप्त होती कला को बचाने का यह एक पड़ाव है, जो निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के निर्देश पर मूर्तिकला को बचाने की यह अहम भूमिका अदा की गई है। इसके लिए करीब 25 मूर्ति कला विशेषज्ञ इसमें अपने भावों को उकेर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी कला है जो रेवाड़ी के ठठेरा गली से पनपी थी और वहीं पर समाप्त हो गई, लेकिन इसे आगे बढ़ाने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पंडाल में युवाओं को इससे जोडऩे की मुहिम पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें हैदराबाद से डा. ललिता प्रसाद, गुरुग्राम से ललित, कला अकादमी से जुड़ी गायत्री देवी, जोधपुर से डा. लीला दीवान जो स्वयं मूर्ति कला आर्ट को बनाने के काम के साथ-साथ एक लेखक भी हैं, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद याकूब और फारूक खान जोकि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के कलाकार हैं उनकी पांचवीं पीढ़ी इस कार्य में लगी जैसे महान कलाकार इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं।
हृदय कौशल ने बताया कि उड़ीसा से राकेश पटनायक, उत्तर प्रदेश से डा. रश्मि, हिसार के 20 वर्षीय रोहतास, रोहतक से दिनेश, कैथल से नरेंद्र, सिरसा से विशाल व राखी, सोनीपत से स्विपराज के साथ-साथ डा. कमलजीत, करनाल से नंदकिशोर, बस्ती यूपी से शालिनी, गिरीश, यमुनानगर से साहिल व अन्य मूर्तिकार कला को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
हृदय कौशल ने बताया कि इस शिल्प मेले में असली शिल्प का काम मूर्तिकला के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मूर्तियां 24 कैरेट के शुद्ध प्लेट पर तैयार की जा रही है। गेरू और लार जो कि एक तरह का पेड़ से निकलने वाला बेराज (गोंद) कहा जाता है, उसे उबालकर सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार किया जाता है। सूखने के बाद इस पर 24 कैरेट शुद्ध तांबे की प्लेट को चिपका कर उस पर कलाकार अपने मनोभावों को दर्शाता है। इस कार्य में मूर्तिकार के रूप में रिटायर्ड आईएएस वीएस कुंडू भी अपनी बचपन की यादें, गांव की परंपराओं को चित्रकारी के रूप में उकेर रहे हैं।
हृदय कौशल ने बताया कि यह लुप्त होती कला है। खासकर राखीगढ़ी में जो विलुप्त होती परंपराएं मिली हैं, उन्हें उकेर कर चिरकाल तक जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं रोहतक के दिनेश तांबे की 24 कैरेट के शुद्ध प्लेट पर दादा लख्मीचंद की मूर्ति को उकेर रहे हैं और रोहतक के अजायब गांव के नरेंद्र पानी लाने वाली पनिहारी जिसका शीर्षक पानी आली पानी प्यादे दिया गया है, मूर्ति को बना रहे हैं। कैथल के विशाल राखीगढ़ी में मिली शिल्पकला को अपनी मूर्तियों पर उतारने का काम कर रहे हैं। वहीं सोनीपत के स्वीप राज दादा खेड़ा और सिरसा की राखी, राखीगढ़ी में मिले खिलौने को तांबे पर उकेर रहे हैं।
हृदय कौशल ने बताया कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के संयुक्त सचिव संतोष अजमेरा ने भी मूर्ति कला के इस परिसर का दौरा कर खुले मन से इसकी प्रशंसा भी की है।

  • Related Posts

    किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कृष्ण लाल पंवार

    Spread the love

    Spread the love  – हरियाणा सरकार के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पाली क्रेशर जोन का किया औचक निरीक्षण   फरीदाबाद, 08 मई। हरियाणा सरकार के खनन मंत्री कृष्ण…

    Continue reading
    आपसी समन्वय के लिए सभी विभाग प्रमुखों के साथ पहली इंटर एजेंसी समन्वय बैठक में लिए गए जनहित निर्णय

    Spread the love

    Spread the love  – शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक – सीवरेज सिस्टम में सुधार के एमसीएफ व एफएमडीए निर्धारित एसओपी पर करेंगे…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पुंछ में शहीद हुए पलवल के शहीद दिनेश कुमार शर्मा की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

    पुंछ में शहीद हुए पलवल के शहीद दिनेश कुमार शर्मा की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

    किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कृष्ण लाल पंवार

    किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कृष्ण लाल पंवार

    आपसी समन्वय के लिए सभी विभाग प्रमुखों के साथ पहली इंटर एजेंसी समन्वय बैठक में लिए गए जनहित निर्णय

    आपसी समन्वय के लिए सभी विभाग प्रमुखों के साथ पहली इंटर एजेंसी समन्वय बैठक में लिए गए जनहित निर्णय

    दूरभाष उपभोक्ताओं के लिए टेलीफोन अदालत एवं खुला दरबार 26 मई को

    दूरभाष उपभोक्ताओं के लिए टेलीफोन अदालत एवं खुला दरबार 26 मई को

    विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी एवं प्रधान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

    विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीसी एवं प्रधान, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेंट को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

    10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जजों के बनाए गए 17 बेंच : रीतू यादव

    10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जजों के बनाए गए 17 बेंच : रीतू यादव