
फरीदाबाद |
पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने अवैध हथियार सहित 3 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने गौरव उर्फ चौटाला वासी गांव सेवली पलवल को सेक्टर-3 दानापानी पार्क से देसी पिस्तौल व 2 कारतूस सहित, कृष्णा उर्फ नानू वासी गांव सेवली पलवल को अम्बेडकर भवन सेक्टर-3 बल्लभगढ़ से देसी पिस्तौल व कारतूस सहित तथा बिट्टू उर्फ बाटूल वासी संजय कॉलोनी ओखला फेस-2 हाल सेक्टर-31 फरीदाबाद को लेजर वैली पार्क सूरजकुण्ड फरीदाबाद से देसी पिस्तौल व कारतूस सहित काबू किया है। तीनों आरोपियो के विरुद्ध संबंधित थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गौरव (19) से पूछताछ में सामने आया कि देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 25000/-रु में हवा बाजी के लिए खरीद कर लाया था। वहीं आरोपी कृष्णा (21) किसी व्यक्ति से 20000/-रु में शादी में फायर करने के लिए खरीद कर लाया था तथा आरोपी बिट्टू देसी पिस्तौल को 5 वर्ष पहले गांव आली बदरपुर दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 3000/-रु में खरीद कर लाया था।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार बिट्टू पर दिल्ली में 4 मामले दर्ज है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
GAURAV KRISHNA BITTU