फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

Spread the love

निकाय चुनाव में एक तरफा जीत कमल के फूल की होगी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
2 मार्च को जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाएगी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
फरीदाबाद में चार रोड शो मे मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की

फरीदाबाद 23 फरवरी। भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी और भाजपा पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चार रोड शो निकालकर जनता से नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की लहर है,स्थानीय निकाय चुनाव में एक तरफा जीत कमल के फूल की होगी। सभी रोड शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद सीएम सैनी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक रोड शो में जनता-जनार्दन ने अपने प्यार और आशीर्वाद के रूप में फूल बरसाए हैं। रोड शो के दौरान हुए स्वागत और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को प्रदेश की जनता-जनार्दन भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर रिकॉर्ड मतों से खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा की एकतरफा जीत होगी और नॉन स्टॉप विकास के लिए हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त होते हुए कहा कि जो अपार भीड़ रोड शो में उमड़ रही है वो 2 मार्च को वोट के रूप में तब्दील होगी और भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ट्रिपल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर मेयर बनेगी और सभी वार्डों में कमल खिलेगा।

एकजुट होकर कमल खिलाएं, क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी : नायब

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की नॉन स्टॉप सरकार और क्षेत्र की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निकाय चुनाव प्रदेश को और अधिक मजबूत बनाने का चुनाव है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट होकर कमल खिलाएं,आपके क्षेत्र का विकास और तरक्की की जिम्मेदारी मेरी होगी।

एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम

सभी रोड शो के दौरान लोगों में मुख्यमंत्री नायब सैनी की झलक पाने की ललक थी। नायब सैनी के लिए एक अलग तरह का लगाव रोड शो के दौरान लोगों में नजर आया। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने मोदी जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए। रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े ही सरल अंदाज में हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और 2 मार्च को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ से की रोड शो की शुरूआत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बल्लभगढ़ विधानसभा से रोड शो का शुभारंभ किया। बल्लभगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी और भाजपा के वार्ड 3 प्रत्याशी रवि कश्यप,वार्ड 4 प्रत्याशी संगीता भारद्वाज, वार्ड 40 नवीन चेची, वार्ड 41 महेश गोयल, वार्ड 42 योगेंद्र सैनी, वार्ड 43 श्रीमती स्वराज सिंह, वार्ड 44 प्रदीप तोंगड, वार्ड 45 श्रीमती किरण बाला, वार्ड 46 सोहनवीर के लिए समर्थन माँगा। बल्लभगढ़ विधानसभा रोड शो में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहनपाल सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, ज़िला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता मीडिया सह प्रभारी राज मदान उपस्थित रहे।

सीएम सैनी ने दूसरा रोड शो एनआईटी विधानसभा में विधायक सतीश फागना, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ निकाला और सीएम ने मेयर प्रवीण बत्रा जोशी एवं  वार्ड -1 प्रत्याशी मुकेश डागर, वार्ड-2 राजेश डागर, वार्ड-5 शीतल खटाना,वार्ड-6 गायत्री देवी, वार्ड-7 सविता भड़ाना, वार्ड -8 राकेश देवी लोहिया,वार्ड-9 संगीता भाटिया, वार्ड-11 बबिता भड़ाना, वार्ड-10 भगवान सिंह के समर्थन में निकाला और लोगों से वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बड़खल विधानसभा में विधायक धनेश अदलख़ा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ  रोड शो निकालकर मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी एवं वार्ड 12 श्रीमती सुमन बाला, वार्ड 13  श्री हरि कृष्ण गिरोती, वार्ड 15 जसवंत सिंह, वार्ड 16 मनोज नासवा, वार्ड 17 श्रीमती शोभा, वार्ड 18 कर्मबीर सिंह बैंसला, वार्ड 19 जगत सिंह, वार्ड 20 संदीप चपराना, वार्ड 21 वीरेंद्र भड़ाना (बिंदे), वार्ड 22 हरेंद्र कुमार (भड़ाना), वार्ड 23 गजेन्द्र भड़ाना (लालाजी) को विजयी बनाने की अपील।

मुख्यमंत्री सैनी ने तिगाँव विधानसभा में खाद्य मंत्री राजेश नागर, टेकचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ मेयर प्रत्याशी एवं तिगांव विधानसभा में वार्ड 24 अजय प्रताप भड़ाना, वार्ड 25 श्रीमती सीमा सुमंत, वार्ड 26 लाल कुमार मिश्रा, वार्ड 27 सरोज शीशराम, वार्ड 28 अमित भारद्वाज, वार्ड 29 अजय सिंह बैंसला, वार्ड 30 अनिल नागर, वार्ड 34 संजीव कुमार, वार्ड 38 श्रीमती अनीता कुमारी के समर्थन में रोड शो निकालकर मुख्यमंत्री ने जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को गति देने की अपील की।

  • Related Posts

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद |  बता दें कि सेक्टर-29, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर बच्चों के फैशन शो का एड देखा…

    Continue reading
    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    Spread the love

    Spread the love  150 नर्सों ने पूरी की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग डब्ल्यूएसओ समर्थित एंजेल्स इनिशिएटिव के तहत मिली अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग   फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे