कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने दी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को चुनौती

Spread the love

मिडिया को लेकर कृष्णपाल गुर्जर मेरे साथ चले ,कचरा सिटी की दुर्दशा सबके सामने आ जाएगी
नगर निगम का बजट 2500 करोड़ रूपये ,पर जनता बेहाल है: विजय प्रताप
फरीदाबाद, । चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि नगर निगम का बजट 2500 करोड़ है और भाजपा क ी ट्रिपल इंजन सरकार को राज करते हुए को 11 साल हो गए , फरीदाबाद स्र्माट सिटी तो नहीं बना लेकिन कचरा सिटी जरूर बन गया है ,वह मीडिया को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ शहर का दौरा करने के चले तब ट्रिपल इंजन सरकार के राज में शहर की क्या दुर्दशा हो रही है वह सबके सामने आ जाएगी। जनता विकास कार्यों के लिए तरस रही है । विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपाई जनता भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य नहीं होगें। यह बातें आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर के पति रिंकू चंदीला , निर्वतमान पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, ओ पी गौड, इशांत कथूरिया, बलजीत सिंह, अनिल अरोड़ा (राजू ) भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भाजपाई फरीदाबाद की बात न करके केवल ट्रिपल इंजन की बात करते हैं ताकि वह तीनों तरफ से सबको लूट कर सके । क्योंकि 200 करोड़ घोटाले की फाइल में इनके आला नेताओं के नाम हैं । घोटालों की ऐसी 25 फाइलें थी जिन्हें जला दिया गया, इनमें 200 करोड़ के घोटाले की तो एक फाइल है । इन्हें 200 करोड़ के घोटाले , विकास और अपने रिपोर्ट कार्ड की बात पर वोट मांगनी चाहिए थी । सभी को पता है कि ग्राउंड लेबल पर लोग भाजपा से नाराज हैं । लोगों की नाराजगी देखते हुए इन्होंने अपने की कर्मठ लोगों की टिकट काट दी और हां में हां मिलाने वाले लोगों को टिकट दी है , इन्होंने अपने की पूर्व पार्षदों के साथ धोखा किया । कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्य करवाने के लिए पिछले 11 साल में नगर निगम के पार्षदों को 2 करोड़ देने की बात की थी लेकिन कुछ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को चुनाव जीतवाने के इरादे से गलत परिसीमन करवाया, एनआईटी -3 को तीन जगह, एनआईटी दो को दो जगह , टाऊन को, सैक्टरों को,एसजीएम नगर 6 भागों व गांवों को भी विभाजित कर दिया गया, दो नम्बर की सीट रिर्जव करवा दी गई । ये नहीं नगर निगम में फरीदाबाद हिन्दुस्तान के नक्षे पर नम्बर एक पर था फरीदाबाद आज सफाई के मामले में 381 नम्बर पर है ,इस गंदगी के लिए भाजपा जिम्मेदार है। ग्रेटर फरीदाबाद 26 गांवों को नगर निगम में शामिल कर लिया गया जिनके पास 1100 करोड़ से ज्यादा का पैसा था ,हजारों एकड़ जमीन थी और भाजपा 1100 करोड़ राशि भी हजम कर गई । आज नगर निगम में शामिल हुए 26 गांवों की हालत बदत्तर है कोई काम नहीं होता ,इन गांवों में कोई मकान बनाता है तो उसके पास नोटिस आ जाते हैं । उसके बाद भी नगर निगम 1500 करोड़ के घाटे पर चल रहा है। नचौली गांव की 70 करोड़ जमीन बेच दी और और अब हजारों एकड़ जमीन पर इनकी नजर में है। बड़ौली गांव में स्टेडियम की पांच एकड़ जमीन पर प्लाट काट दिए गए हैं। भाजपा द्वारा लूटने के लिए नगर निगम का उपयोग किया जा रहा है। दुनिया के भर टैक्स के माध्यम से 2500 करोड़ नगर निगम एकत्र करता है पिछले दस साल में औसतन 200000 करोड़ पर एक त्र हुआ है वह पैसा भी खत्म हो गया है। शहर कचरा सिटी के नाम से फेमस हो रहा है। इसके लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं। सारे शहर में सीवर का पानी जमाव है दूषित पेयजल है ,यातायात जाम की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है , भाजपा के नेता दीनदयाल योजना की बात करते हैं दीनदयाल योजना पर प्राइवेट बिल्डर कबिज हैं उनके महंगे फ्फ्लैट्स हंै गरीब आदमी नहीं खरीद सकता ,कांग्रेस राज में मेट्रो का विकास किया गया लेकिन इसके बाद बल्लभगढ़ से पलवल, फरीदाबाद गुरूग्राम में मैट्रों पर कोई कार्य नहीं हुआ। शहर की सडक़ों पर गाय व आवारा पशुओं की भरमार है गाय कूड़ा खा रही है । उन्होंने कहा कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग इनके असल चेहरे को पहचाने और सही ओर गलत का फैसला करें । उन्होंने कहा कि एक आदमी के नाम पर वोट मांग रहे है जो हर चुनाव में वोट मांगने आते है अपने प्रतिनिधि के चेहरे पर वोट नहीं मांगते। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ग्यारह साल का इतिहास देख कर वोट करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर व कांग्रेस के प्रत्याशियों की भारी मतों से जिताएं । हम फरीदाबाद के पुर्ननिर्माण योजनाबद्ध तरीके करेंगे पानी और सीवर पर काम करेंगे 500 करोड़ हर वर्ष रिस्ट्रेचर पर खर्च करेंगे ।
जनता ने भाजपा को दो दो बार जीता कर देख लिया है पर कोई विकास कार्य नहीं करवाया। भ्रष्ट सरकार ने जीते हुए राज को जबरन मशीनों से हथियाया है , पहले हरियाणा , महाराष्ट्र और अब दिल्ली का राज भी मशीनों से जबरन छीन लिया। चुनाव आयोग के नियम के तहत वोटिंग की विडियों रिर्कोडिंग बनाई जाती है और उस विडियो रिर्कोडिंग को हम मांग रहे हैं लेकिन तीन महीने से वह विडियों रिर्कोडिंग हमें नहीं दी जा रही । हम हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट डाल रहे हैं।

  • Related Posts

    राष्ट्रीय नारी रत्न अवार्ड 2025 से नवाजी गई समजेविका सुनीता वर्मा

    Spread the love

    Spread the love   समाजसेविका सुनीता वर्मा को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बाल युवा नारी जागृति मंच के द्वारा किया गया  सम्मानित  फरीदाबाद। स्थानीय क्षेत्र के भुपानी मोड़ फरीदाबाद…

    Continue reading
    एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का  हुआ आयोजन

    Spread the love

    Spread the loveफरीदाबाद | हिन्दी को संविधान में देश की राजभाषा का दर्ज़ा दिया गया है और वर्ष 1949 में 14 सितम्बर के दिन ही संविधान सभा ने संघ की…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश गति से आगे बढ़ा है – नायब सिंह सैनी

    गत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश गति से आगे बढ़ा है – नायब सिंह सैनी

    टेलीग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी करने के 2 मामलों में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    टेलीग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी करने के 2 मामलों में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    फर्जी CBI अधिकारी बनकर 22.42 लाख रूपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल टीम ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

    फर्जी CBI अधिकारी बनकर 22.42 लाख रूपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल टीम ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

    राष्ट्रीय नारी रत्न अवार्ड 2025 से नवाजी गई समजेविका सुनीता वर्मा

    राष्ट्रीय नारी रत्न अवार्ड 2025 से नवाजी गई समजेविका सुनीता वर्मा

    एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का  हुआ आयोजन

    एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का  हुआ आयोजन

    फरीदाबाद प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा में किया ग्रामीणों से संवाद

    फरीदाबाद प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा में किया ग्रामीणों से संवाद