
फरीदाबाद । आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सांप छछूंदर का खेल खेल रही हैं और हरियाणा में अब इनका कोई जनाधार नहीं है । फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सभी 46 वार्डो पर जीतेंगे और भाजपा की कोई नेत्री ही फरीदाबाद की मेयर भी बनेगी । यह विचार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर भड़ाना ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि लोकसभा विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ होगा ।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद में एक भी वार्ड पर नगर निगम चुनाव जीतेगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा । उन्होंने कहा कि यह पार्टी आम आदमी पार्टी से खास आदमियों की पार्टी हो गई है । इसीलिए दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद केजरीवाल का सूपड़ा साफ कर दिया और भाजपा की सरकार बनने जा रही है । हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी का कहीं से खाता नहीं खुला । अब निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जाप्त होनी तय है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत भी और खस्ता होने जा रही है । कांग्रेस को सभी वार्डो पर लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं । अगर कोई कांग्रेस की नेत्री मेयर चुनाव के लिए मैदान में उतरेगी तो जमानत जब्त होनी तय है । इस मौके पर भारत चेयरमैन, वीरू सरपंच, मेहरचंद हरसाना, श्यामवीर भड़ाना, विनोद भडाना, कविराज भड़ाना, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे ।