केंद्र एवं राज्य सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण और शहरी घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध: कृष्ण पाल गुर्जर

Spread the love

– केन्द्रीय राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया नि:शुल्क टैंकर जल सेवा का किया शुभारंभ

फरीदाबाद, 26 जुलाई। आज शनिवार को सूरजकुंड स्थित लेकवुड सिटी सोसाइटी में नि:शुल्क टैंकर जल सेवा के लिए शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा समाज के जरूरतमंद वर्ग को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और निशुल्क टैंकर जल सेवा का हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा “हर घर जल” संकल्प की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे अनेक परिवारों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में जल जीवन मिशन के तहत जारी हर घर नल से जल अभियान का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से देश के प्रत्येक ग्रामीण और शहरी घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मिशन के तहत अब तक करोड़ों घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है, जिससे न सिर्फ जल संकट दूर हुआ है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और गरिमा से जुड़ा एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसमें जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं और सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया कि वे इस मिशन को और व्यापक बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि “हर घर जल” का संकल्प जल्द साकार हो सके।

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने फरीदाबाद शहर में पेयजल संकट की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्र ऐसे दो क्षेत्र हैं जहाँ पानी की उपलब्धता को लेकर लंबे समय से चुनौतियाँ बनी हुई हैं। इस गंभीर समस्या का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने स्वयं लिया है और इन दोनों क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये के विशेष बजट को स्वीकृति दी है।

श्री गुर्जर ने बताया कि इस बजट के माध्यम से नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी, पुराने जल स्रोतों का नवीनीकरण किया जाएगा और आधुनिक तकनीकों की मदद से जल वितरण व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्ष 2026 तक एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्रों में जल संकट की समस्या पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने इस प्रयास को प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया तथा जनता से अनुरोध किया कि वे जल संरक्षण और जल प्रबंधन में भी सक्रिय भागीदारी करें।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल की हर बूंद की कद्र करें, अनावश्यक बहाव और बर्बादी को रोकने तथा घर-घर में जल बचत की आदत विकसित करें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि “जल है तो कल है” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की कुंजी है।

नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस निशुल्क जल सेवा जैसी सामाजिक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में जल संकट एक गंभीर चिंता का विषय है, और ऐसे में चरणजीत भड़ाना द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद जल आपूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। निगम द्वारा पाइपलाइन विस्तार, लीकेज सुधार और जल स्रोतों की सफाई जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि नागरिकों को स्वच्छ व नियमित जल आपूर्ति मिल सके। श्रीमती जोशी ने नागरिकों से अपील की कि वे जल संरक्षण में भागीदार बनें, जल को व्यर्थ न बहाएं और समाज के कमजोर वर्गों को भी जल उपलब्ध कराने की दिशा में अपना योगदान दें।

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा ने भी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद के कई क्षेत्रों, विशेष रूप से बड़खल विधानसभा में, वर्षों से पेयजल संकट एक बड़ी चुनौती रहा है, लेकिन अब राज्य सरकार की प्राथमिकता में यह विषय प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने नि:शुल्क जल सेवा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक पहलें सरकार की योजनाओं को और सशक्त बनाती हैं।

समाजसेवी चरणजीत भड़ाना ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत जरूरतमंद क्षेत्रों में विशेष रूप से जल संकट झेल रहे इलाकों में टैंकरों के माध्यम से नि:शुल्क शीतल एवं स्वच्छ जल वितरित किया जाएगा। इस सेवा को निरंतर चलाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने इसे सामाजिक भागीदारी का एक माध्यम बताया। कार्यक्रम में भाजपा नेता संदीप जोशी, निगम वार्ड 21 के पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, उद्योगपति एवं समाजसेवी बी.आर. भाटिया, स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    Spread the love

    Spread the love  फ़रीदाबाद।  भूड़ कॉलोनी गली न०5 डेयरी मोहल्ले की गलियों के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डेयरी संचालकों की ओर सीवरेज में गोबर बहाया जा…

    Continue reading
    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love  मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा   फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल