
फरीदाबाद । गुरूकुल इंद्रप्रस्थ में 27 फरवरी 2025 को कृष्णा क्लासेस द्वारा अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया किया गया । श्री कृष्ण कुमार जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम पूज्य आचार्य श्री ऋषिपाल जी के सानिध्य व अध्यक्षता में किया गया । श्री कृष्ण कुमार जी के जन्मदिन पर यज्ञ-हवन के उपरांत काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आए हुए सभी गणमान्या लोगों ने काव्य पाठ का श्रवण किया । इसमें श्याम मोहन गुप्ता जी, डँवर गुरुजी, धर्मेश अविचल जी , वेद प्रकाश मणि जी , काव्या ( बाल कवयित्री ), कृष्ण कुमार जी, अशोक पाल जी , मनोज मनमौजी जी के द्वारा काव्य पाठ किया गया ।