
फरीदाबाद| बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लोगों को लगातार नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने मानव उत्थान सेवा समिति के सहयोग से सेक्टर 16 मार्केट, सेक्टर 17, ओल्ड मार्केट में पदयात्रा निकाल लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पदयात्रा में करीब 500 से 600 महिला, पुरुष व युवाओं ने भाग लिया, यह पदयात्रा सेक्टर 17 से आरंभ होकर सेक्टर 16 मार्केट, ओल्ड मार्केट से होते हुए सेक्टर 16 कम्युनिटी केंद्र पर समाप्त हुई। पुलिस टीम ने आमजन को नशा से बचने व टोल फ्री न. 9050891508 की जानकारी दी, जिसपर आमजन अपने क्षेत्र में नशा बेचने वालो के खिलाफ सूचना देकर, शहर को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकते है। साथ ही पुलिस टीम ने नशे के दुष्प्रभाव बारे लोगों को जागरूक किया। पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 बारे भी जानकारी दी, जिस पर आमजन नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है।