
-38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रतिदिन 2 लाख रुपए से ज्यादा का लेनदेन करवा रहा एसबीआई : एमडी
-एसबीआई की बैंक शाखा और दो एटीएम मशीन करवा रही है पर्यटकों को आसानी से रुपयों का लेनदेन
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 22 फरवरी। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रतिदिन कला, शिल्प और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी पूरे जोरों पर हैं। इस मेले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की विशेष शाखा व्यापारियों, शिल्पकारों और आगंतुकों को सुगम वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रही है।
पर्यटन निगम ने एमडी डा. सुनील कुमार ने बताया कि मेला में पर्यटकों को किसी प्रकार की राशि के लेनदेन की समस्या उत्पन्न ना हो सके, इसके लिए स्टेट बैंक की एक शाखा और दो एटीएम/सीटीएम मशीनों की स्टेट बैंक द्वारा व्यवस्था की गई है। अभी तक लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि का कैश लेन-देन बैंक के माध्यम से किया जा चुका है।
दूसरी ओर स्थानीय सूरजकुंड एसबीआई शाखा प्रबंधक नीरू सरीम ने बताया कि कैश के लेनदेन के अलावा यहां व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड, म्युचुअल फंड केस का लेनदेन व बैंकिंग की सभी प्रकार की जानकारियां देश के विभिन्न प्रांतो और विदेशी पर्यटकों को दी जा रही है। साथ ही साथ उन्हें म्युचुअल फंड उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शाखा के काउंटर पर प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का लेनदेन हो रहा है। वही दो एटीएम व सीटीएम मशीन लगाई गई है। जहां लगभग 20 हजार से 50 हजार रुपए की धनराशि का लेनदेन पर्यटक कर रहे हैं। मेला सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापारी और पर्यटकों की भरपूर मदद करने के लिए यह व्यवस्था की गई है, ताकि पर्यटकों को सामान की खरीदारी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे बताया कि एटीएम और सीटीएम की सुविधा रोजाना प्रात: 11:30 बजे से शाम को 6 तक उपलब्ध रहती है। वहीं शाखा का काउंटर भी मेले के दौरान खुला रहता है, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उन्हें सुगमता से नकद राशि प्राप्त हो सके।