
सुरजकुण्ड़ (फरीदाबाद) |
सुरजकुण्ड़ मेले में पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में मेले में गुम हुए मोबाईल फोन को तलाश कर असल मालिक के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश वासी मोतिया खान दिल्ली सुरजकुण्ड मेला में खिलौने बेचने के लिए गेट नम्बर एक पर आता है। उसका फोन रात के समय गिर गया था। मेला ड्युटी के दौरान पुलिसकर्मी को रात्रि के समय एक फोन मिला। जिस फोन को मुख्य सिपाही महेंन्द्र सिंह ने असल मालिक आकाश के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है। फोन पाकर आकाश ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।