
-मेला परिसर के फूड कोर्ट में अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों की लगाई गई स्टॉल
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 15 फरवरी। विश्व विख्यात सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला शिल्पकारों के हुनर की पहचान बन गया है। देश-विदेश के शिल्पकार इस बार के 38 वें सूरजकुंड शिल्प मेले में अपनी अनोखी शिल्पकारी से पर्यटकों का खूब दिल जीत रहे हैं। वहीं पर्यटकों के लिए खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए मेला परिसर में जगह-जगह फूड कोर्ट बनाए गए हैं। इन फूड कोर्ट में देश के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है।
मेला परिसर में बनाए गए फूड कोर्ट में हर तरह के व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई है। इनमें गोहाना की मशहूर जलेबा, महाराष्ट्र का वडापाव, बिहार का लिट्टी चौखा, राजस्थानी चूरमा, पंजाब की नान आदि व्यंजन लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। इनके अलावा तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, ओडिशा व मध्य प्रदेश के व्यंजनों की भी स्टॉल लगाई गई है। वहीं मेला परिसर में पर्यटकों द्वारा रोलर फ्रूट आइसक्रीम भी काफी पसंद की जा रही है। चटपटा खाने के लिए भेलपुरी की स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।