
-सबके विकास व जनकल्याण के लिए काम करने वाली पार्टी है भाजपा: प्रवीण बत्रा जोशी
-हर क्षेत्र, हर वर्ग के हित भाजपा में ही सुरक्षित: प्रवीण बत्रा जोशी
-सेक्टर-11 में भी जनसंपर्क कार्यक्रम में कही यह बात
फरीदाबाद। डबल इंजन की सरकार ने तेज गति से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है। अब सभी के सहयोग से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद विकास और तेज गति से आगे बढ़ेगा। यह बात फरीदाबाद से भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने वार्ड-37 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के साथ सेक्टर-11 डीएलएफ सोसायटी में जनसंपर्क किया। साथ ही सेक्टर-21 में वार्ड-20 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी संदीप चपराना के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में कही। इस दौरान लोगों ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए आश्वस्त किया।
प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के साथ प्रगतिशील शहर बनाने के लिए फरीदाबाद की जनता का एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डलना जरूरी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, शहरवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमें अपने शहर के विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करना है। अपने शहर को आगे बढ़ाने में हर व्यक्ति की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उस भूमिका को निभाते हुए हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर उद्योग नगरी फरीदाबाद को बुलंदियों पर लेकर जाना है।
प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित करने में महत्ती भूमिका निभाई है। प्रदेश को बेहतर बनाने में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कम समय में बहुत अधिक काम करके दिखाए हैं। फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां विकास को बढ़ावा देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हर कार्यकर्ता अपने शहर को बेहतर बनाने के लिए किसी न किसी रूप में काम करता है।
लोगों से चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस चुनाव में किसी भी तरह से चूकना नहीं है। कमल के फूल के सामने बटन दबाकर हमें सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिगुनी ताकत देनी है। यह एक ऐसा रास्ता होगा, जो हमें विकासशील बनने की तरफ लेकर जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि रिकॉर्ड मतों से सिर्फ मेयर ही नहीं, भाजपा का हर वार्ड प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा।
प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि हरियाणा में विकास कार्यों का काम कभी थमता नहीं है। छोटी सडक़ों से लेकर हाईवे, एक्सप्रेसवे बनाकर सडक़ नेटवर्क मजबूत किया गया है। चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार समेत हर तरह से देश, प्रदेश को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने लोगों को इस बात का विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान वे कराने का काम करेंगी।